शनिवार रात को एक बार फिर बारिश ने बदले मौसम के मिजाज

मौसम / दिन में तेज धूप,शाम को छाए  बादल, रात को तेज हवा के साथ हुई बारिश 

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

सिरोही | जिले के कही गांवो में शनिवार रात को हुई बारिश मौसम हर दिन अपने मिजाज बदल रहा है कभी तेज धूप तो कभी आसमान पर बादल छाने लगते है। गत रात कही क्षेत्रो में बूंदाबांदी तो कभी तेज हवा के साथ बारिश हुई।
और नया पुराने