चिमरानी ग्राम के युवक लाॅकडाउन के दौरान आवारा गोवंश के लिए कर रहे हैं चारे पानी की व्यवस्था गोमाता को खिलाया गुड़ व सुखा चारा


एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया

चिमरानी (नागौर) 
देश में कोरोना महामारी लाॅकडाउन चल रहा है। इस विपदा में मुहिम चलाकर चिमरानी ग्राम के नवयुवक लावारिस गोवंश हेतु चारा पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। 
युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए गांव के आस-पास घूम रहे लावारिस गोवंश  के लिए चारे, पानी की व्यवस्था हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और देश के अन्य युवाओं को भी संदेश दे रहे हैं कि इस  कठिन परिस्थिति में गोवंश की भयंकर दुर्दशा से बचाने हेतु सभी को आगे आना चाहिए तथा अपने-अपने क्षेत्र में  लावारिस गोवंश के लिए चारा, पानी, गुड़, छाया इत्यादि की व्यवस्था करें।
आज चिमरानी ग्राम के नवयुवक गांव के आस-पास घूम रहे लावारिस गोवंश को सुखा चारा, गुड़ इत्यादि खिलाया।
इस मौके पर श्रवण सैन, कैलाष ईनाणिया, राकेश बेनिवाल, दिनेष ईनाणिया, दिनेश मुण्डेल, रणजीत ताडा, रामप्रसाद ताडा, महिपाल बेनिवाल, राजपाल बेनिवाल, सुनील बेनिवाल, नरपत बेनिवाल, बलवीर ताडा, पप्पू बेनीवाल, ओमप्रकाष, गरीबाराम ताडा, राकेष ताडा इत्यादि ग्रामवासी उपस्थि रहे।  
और नया पुराने