सरकार द्वारा विभिन्न घोषित पैकोजो का सहरानीय कदम अभिनंदन योग्य है- रावल
सिरोही | समाज सेवी हितेश रावल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषित पैकेज के सन्दर्भ में प्रवासी मजदूर,किसान, स्ट्रीट वेंडर्स,लघु एवं मध्यम उद्योगों सहित विभिन्न घोषित पैकेजों का स्वागत किया है तथा इसे जमीनी स्तर से उद्योग व्यापार एवं श्रम के अवसरों को पुर्न खडा करने वाला बताया है। रावल ने कहा है कि कुटीर और लघु उधोगों के विकास की राह लोकल स्तर के औधोगिकी करण की बड़ी पहल है। इससे छोटे और निचले स्तर से देश के कारोबारों को उत्थान की नई राह मिलेगी ।" उन्होनें बताया है कि " इस हेतु 3 लाख करोड का 4 वर्षीय ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवाए जानें कि घोषणा बहुत ही बड़ा कदम है । इससे लघु एवं मध्यम उधोग उठ खड़े होंगे एवं श्रमिको को भी नये अवसर मिलेंगे। साथ ही 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहू या चावल ओर 1 किलो चना दाल मुफ्त में मिलेगा उसका भी स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत करीब50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा मिलेगा। किसानों के लिए कर्ज पर ब्याज छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है इसका भी रावल ने स्वागत किया सीतारमण द्वारा घोषणा की कि अब ईपीएफ 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी कटेगा, बिजली वितरण कंपनियों को 90 हजार करोड़ का लिक्वेडिटी पैकेज की घोषणा, 200 करोड़ तक के काम के लिए अब ग्लोबल टेंडर जारी नहीं होगा,विदेशी कंपनियों को ठेका नहीं दिया जाएगा । आयकर रिटर्न भरने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाना आदि चहुंमुखी घोषणाओं से केन्द्र सरकार ने संकट की इस घड़ी में देश वासियों को काफी राहत पहुंचाई है। सरकार के इस सहरानीय कदम स्वागत योग्य व अभिनंदन योग्य है।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sirohi
themirrorindianews