बचपन से ही मां- बाप का छाया उठने के बावजूद भी फिल्मी दुनिया में चमकने की पूर्ण तैयारी

एक आईना भारत/जवानाराम देवासी



सुमेरपुर - क्षेत्र के छोटे से गांव बीजापुर में जन्मे राजमंगल देवासी जिनके बचपन से ही  मां - बाप का छाया उठने के बावजूद भी आज फिल्मी दुनिया में चमकने की पूर्ण तैयारी कर रहे हैं ! उनका ट्रेलर तो प्रकाशित हो चुका है और अभी कुछ ही दिनों में उनकी फिल्म भी आने वाली है रायका द रियल हीरो ! उनकी फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे मृत्यु भोज को खत्म एवं नशा मुक्त समाज एवं अच्छा संदेश प्रकाशित  किया जाएगा ! उनकी फिल्म उनके व्यक्तित्व चैनल आर एम डी पर अपलोड होगी ! 
   मूल नाम #मंगलाराम_पुत्रश्री_धिरारामजी_देवासी_आल_निक_नाम_राज_मंगल_निवासी_बीजापुर_तहसील_बाली_जिला_पाली 
राज मंगल आल के माता पिताजी दोनों ही बचपन मे गुजर गए थे घर  में उनसे बड़ा एक भाई , एक बहिन व एक बूढ़ी दादी माँ थी ,,, 7 वर्ष के उम्र में माता पिताजी का सर से छाया उठने के बाद में सारा दारोमदार बूढ़ी दादी माँ के उपर था इन तीनों ही भाई बहिनों का लेकिन राज मंगल देवासी को उस वक्त दादी माँ ने विद्यालय में पढ़ाने के लिए विद्यालय में भर्ती करवा दिया था , पढ़ाई के साथ - साथ विद्यालय से छुट्टी होने पर गांव में चौहटे पर होटल में काम करने लगे फिर कुछ दिनों बाद में उन्हें दादी माँ ने बीकानेर पढ़ने हेतु भेज दिया था लेकिन वहां मन नही लगने से वापिस गांव आ गए व फिर देशवार पुणे चले गए वहां पर सेठ साहूकारों के दुकान पर सर्विस करने लगे व धीरे धीरे सर्विस करते हुए दुकान मालिक का दिल जीत लिया फिर जैसे ही सोशल मीडिया पर आने की शुरआत की ही थी की सोशल मीडिया पर ,,,देवासी प्रवासी ग्रुप ऑफ इंडिया,, नाम के ग्रुप से जुड़ गए व थोड़ा- थोड़ा समय समाज सेवा कार्यों में भी हाथ बटाना शुरू कर दिया व सतत लोगों के बीच मे सोशल मीडिया के माध्यम में छोटी सी उम्र में पहचान बनानी शुरू कर दी व साथ - साथ मे सोशल मीडिया द्वारा पुण्य के  सेवार्थ कार्य  की सुचाना मिलने  पर हमेशा विशेष  ध्यान देकर यथा सम्भव सहयोग  करते रहते हैं , व अपने जीवन का प्रथम लक्ष्य बना रखा हुआ हैं,,,,
कहते हैं कि मनुष्य एक बार मन में ठाणे ले तो पत्थर में से पानी निकाल सकता हैं ,,, एवं मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती हैं ,,,इन कहावतों को सिद्ध करते हुए जीवन मे आगे बढ़ रहे हैं,,,
बाल पणे की आपदाओं को ठोकर मार कर चलते रहे अपने जीवन के मुकाम को पाने हेतु व कुछ कर गुजरने की मन मे ठान ली थी व आज आप सभी के समक्ष कुछ ही दिनों में एक टेली फ़िल्म रिलीज होने जा रही हैं उसमें हीरों के रूप में नजर आएंगे फ़िल्म का नाम हैं !(रायका दी रीयल हीरों) फ़िल्म में उन्होंने हमेशा अपना कैरियर  फिल्मों में बनाना का सोचा हुआ था वो सपने अब साबित करने की पूरी पूरी तैयारी में हैं ! उनके आदर्श अशोक देवासी ने सराहना करते हुए कहा कि उनके  संघर्षों को सलाम है !
राजमंगल  एक साधारण व सेवा भावी युवा एवं सोच हमेशा उच्च कार्यों में व निर्धन लोगों की सहायता करने हेतु काफी मजबूत हैं ! लोगों से जुड़कर सेवा कार्यों में आगे भी रहते हैं ! उनके मित्र जवानाराम देवासी मुलेवा ने बताया कि 
उनका जज्बा  शुरू में ही बहुत अच्छा था , वो हमेशा कुछ अच्छे विचार अपने चैनल पर प्रकाशित करते रहते हैं ! और अभी तो जो लोगों में टैलेंट है वो अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सकते है ! मुझे आशा है कि राजमंगल जी फिल्मी दुनिया में उच्च मुकाम हासिल करेंगे एवं  देवासी समाज को गौरान्वित करेंगे  !
और नया पुराने