खिनदारागांव गांव के रतन सिंह राजपुरोहित कोरोना योद्धा के रूप में दे रहे हैं बांसवाड़ा में सेवा
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
सुमेरपुर के निकटवर्ती खिनदारागांव के रतनसिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक
एमबीसी बटालियन हेड क्वार्टर बांसवाड़ा इन दिनों कोरोना योद्धा ग्रुप में अपना कर्तव्य मोना डूंगर चेक पोस्ट पर तैनात हैं वर्तमान समय में रात-दिन एक करके अपने कर्तव्य के प्रति सजग है इनका ही उद्देश्य है कैसे भी करके कोरोना को हराना उनके पिता का नाम रूप सिंह राजपुरोहित है इन्होंने अपने सेवाकाल में अपनी छवि ईमानदार के रूप में बनाई है पुलिस विभाग में अपनी सेवा 1999 से दे रहे हैं 21 साल की शानदार पुलिस विभाग में सेवा के कारण इन्हें पुलिस विभाग द्वारा उत्तम सेवा और अति उत्तम सेवा चिन्ह से भी नवाजा गया है राजपुरोहित मिलनसार व्यक्ति है हर किसी के साथ बड़े प्रेम से पेश आते हैं जिसके कारण प्रतापगढ़ बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ सभी जिलों में इनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है राजपुरोहित पर्यावरण प्रेमी भी है इसलिए पिछले वर्ष बांसवाड़ा मेवाड़ भील कोर आवासीय परिसर में 80 फल के वृक्ष 225 नीम के वृक्ष और इसके अलावा सागवान और कई वृक्ष लगाए हैं और उनकी नियमित देखभाल भी की जा रही है और इन वृक्षों की निराई भी समय-समय पर की जाती है राजपुरोहित द्वारा प्राणायाम योग शिविर में भी अपनी सेवाएं दी जाती है
Tags
agwari
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sumerpur
themirrorindianews