दस्तावेज लौटाकर युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय

दस्तावेज लौटाकर युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय

एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  अरंट का जाव निवासी सनिक छाजेङ ने अपने ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए पुनरमाराम बिश्नोई पादरू ने पिक्प ट्रोले मे सरसों भरकर तोलने के लिए वीर दुर्गादास राठोड़ कृषि उपज मंडी सिवाना मे लेकर जा रहे थें  उस वक्त उनके दस्तावेज कही पर गीर गए थे जो सनिक छाजेङ पोस्ट ओफिस के पिछे सिवाना निवासी को मिले ऊसमे आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक डायरी, फसल की गिरधावरी आदि सनिक को मिले सनिक ने तुरंत कागजो पर दिखे मोबाइल नंबरो पर सम्पर्क करके उने कगज वापस लोटाए कागज लोटाने पर उने धन्यवाद दिया गया और कहा कि आप हमेशा ही ऐसे नेक कार्य करते रहे!
और नया पुराने