एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
आज सुबह सोजत तहसील के बिलावास गांव में एक नील गाय के बच्चे को कुछ कुत्तों ने महादेव नाड़ी के पास बुरी तरह से घायल कर दिया था, वहीं पास से निकल रहे समाजसेवी लक्ष्मण ने जैसे कुत्तों के द्वारा दबोचे हुए नील गाय के बच्चे को देखा तुरंत घटनास्थल पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फोन करके बताया तो संगठन के कार्यकर्ता सोहन, भवानी,हर्षित, जितेंद्र,हिमांशु,हितेश, और कुछ गांव वालों की मौजूदगी में नील गाय को गौशाला में लेकर आए और वहां पर डॉक्टर शैतान देवासी ने नीलगाय का इलाज किया उनके साथी पुसाराम भी मौजूद रहे
सोजत कुलदीप सिंह
आज सुबह सोजत तहसील के बिलावास गांव में एक नील गाय के बच्चे को कुछ कुत्तों ने महादेव नाड़ी के पास बुरी तरह से घायल कर दिया था, वहीं पास से निकल रहे समाजसेवी लक्ष्मण ने जैसे कुत्तों के द्वारा दबोचे हुए नील गाय के बच्चे को देखा तुरंत घटनास्थल पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फोन करके बताया तो संगठन के कार्यकर्ता सोहन, भवानी,हर्षित, जितेंद्र,हिमांशु,हितेश, और कुछ गांव वालों की मौजूदगी में नील गाय को गौशाला में लेकर आए और वहां पर डॉक्टर शैतान देवासी ने नीलगाय का इलाज किया उनके साथी पुसाराम भी मौजूद रहे
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews