कोरोना वारियर्स बनकर डयूटी के साथ फर्ज निभा रहा है राजेशकुमार बैरवा



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

जोधपुर विधुत वितरण निगम उम्मेदपुर के 33के.वी. कार्यालय में टैक्निकल हेल्फर के पद पर कार्यरत राजेशकुमार बैरवा करौली जिले का निवासी है जो इस समय कोरोना की जंग में योद्धा की भूमिका निभा रहे है ।राजेश कुमार बैरवा ने बताया की विधुत विभाग में डयूटी पर हम हर समय कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयानक महामारी के बीच में भी सेवा दे रहे हैं ।जान की प्रवाह किये बिना हर समय उपभोक्ता की सेवा कर रहे है ।राजेश कुमार बैरवा बैदाना व हरियाली में टैक्निकल हेल्फर के पद पर कार्यरत है यह उम्मेदपुर डिस्कोम में कोरोना योद्धा की तरह सेवा दे रहे हैं ।इनके कार्य की सराहना करते हैं ग्रामीण ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook