उपखण्ड अधिकारी ने आदेशो की पालना करने के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी ने आदेशो की पालना करने के निर्देश दिए।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना  :- उपखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना के अवगत करवाने के बाद सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने रविवार को आदेश जारी कर बताया की उपखण्ड क्षेत्र सिवाना के राजस्व ग्राम करमावास तहसील समदड़ी में कोरोना वायरस का सक्रमण पाये जाने पर ग्राम करमावास क्षेत्र में कोरोना वायरस के अत्यधिक सक्रमण की सभांवना को लेकर उक्त ग्रामो के आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है। राजस्व ग्राम करमावास तहसील समदड़ी की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिको के स्वास्थ्य की सुरक्षा एंव केन्द्रीय लोक प्रशांति बनाये रखने की दृष्टि से धारा 144 के तहत राजस्व ग्राम करमावास तहसील समदड़ी के चारो ओर की राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी करने की घोषणा की। उपखण्ड अधिकारी ने राजस्व ग्राम करमावास के समस्त राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। उपखण्ड अधिकारी ने समस्त उपखण्ड क्षेत्रवासीयो को इस आदेश की पालना करने के सख्त निर्देश दिए।
और नया पुराने