एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:सुमेरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पावा सरपंच करुणा राजपुरोहित व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशसिंह राजपुरोहित द्वारा आज गांव पावा में कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिगर लोगों की जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया! जिसमे सुमेरपुर विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, कोसेलाव सरपंच हनुमानसिंह भाटी,किसान नेता जब्बरसिंह पादरली, तखतगढ़ थानाधिकारी हरजीराम, प्रिंसिपल रेखा शर्मा जबरसिंह राजपुरोहित, स्वास्थ्य कर्मी,अध्यापक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्रकार बन्धु,सफ़ाई कर्मचारियों ,सहित कोरोना वैश्विक महामारी में गांव में जनसहयोग करने वाले सभी भामाशाहो का सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
Tags
pali