नादाना भाटान पंचायत सरपंच किरण राव को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली : कोरोना महामारी के बीच खुद की जान जोखिम में डालकर समाज व देश सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया व जनप्रतिनिधि का हौसला बढाने के उद्देश्य से एक आईना भारत दैनिक पत्रिका का प्रयास ने नादाना भाटान पंचायत की युवा सरपंच किरण राव को एक आईना भारत के संवाददाता अशोक राजपुरोहित द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव के सहयोग का भी एक आईना भारत के संवाददाता अशोक राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया है अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि प्रवासियों के आने बाद लगातार कोरोनो गांवों तक तेजी से फैल गया है गांव में कोरोना को रोकने के लिए सरपंच लगातार डटे हुए हैं ऐसे में कोरोना के विरूद्ध जंग में सरपंच भी सबसे बडे योद्धा के रुप में मैदान में हैं इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ग्राम पंचायत नादाना भाटान के सभी अधिकारी पुरी मुस्तैदी व कर्तव्य भाव से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं श्रवण सिंह राव ने बताया कि पुरी पंचायत को तीन बार सेनेटाइज व गांव खरोकडा में एक कोरोना पाॅजिटिव मिलते ही पुरे गांव को सेनेटाइज किया गया। भामाशाह के सहयोग से गरीब परिवारो को भोजन किट बांटे। कार्यक्रम में समाजसेवी ओपाराम खौड, श्रवण सिंह मगनसिंह, शैतान सिंह व सुरेश सिंह मौजूद थे।
और नया पुराने