*बगड़ी नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
सोजत रोड. पुलिस थाना बगड़ी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्कर से 4 लाख 90 हजार 100 रूपये व 4 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद व मुल्जिम को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पाली राहुल कोटोकी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशानुसार सोजत डीवाईएसपी डॉ हेमन्त कुमार के निकटतम सुपरविजन में वृत सोजत पुलिस द्वारा ड्रग माफिया के विरूद्ध की जा रही धरपकड कार्यवाही में मुलजिम देवाराम पुत्र मिश्रीलाल जाति देवासी उम्र 50 साल निवासी केलवाद पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली को अवैध डोडा पोस्त की विक्रय से इकट्ठी की गई राशि कुल 4 लाख 90 हजार 100 रूपयें व 04 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल के पास मिली राशि को जब्त किया गया ।
मुलजिम के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना बगडीनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज।
शनिवार को सुरजाराम जाखड़ थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर को जरिये मुखबिर खास ने जरिये टेलिफोन ईतला दी कि देवाराम पुत्र मिश्रीलाल जाति देवासी निवासी केलवाद जिसने अपने मकान में अवैध डोडा पोस्त तस्करी उद्देश्य से लाकर रखे है ।
तुरन्त तलाशी ली जाय तो देवाराम के मकान मे अवैध डोडा पोस्त मिल सकता है ।
ईतला पर थानाधिकारी सुरजाराम ने कार्यवाही कर मुलजिम देवाराम पुत्र मिश्रीलाल जाति देवासी उम्र 50 साल निवासी केलवाद पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली को अवैध डोडा पोस्त की विकय से इकट्ठी की गई राशि कुल 4 लाख 90 हजार 100 रूपयें व 4 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम के पास मिली राशि को जब्त किया गया ।
प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान सीमा जाखड थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड को सौपा गया ।
गठित टीम : . सुरजाराम थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर ,
मलाराम हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल ओमाराम, श्रवणकुमार , भागचन्द , नारायणसिंह , अनिल कुमार सहित पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा
पुलिस थाना बगडी नगर गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण : 01. मुलजिम देवाराम पुत्र मिश्रीलाल जाति देवासी उम्र 50 साल निवासी केलवाद पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली
उक्त टीम का हौसला अफजाई हेतु पुलिस अधीक्षक पाली को पृथक से निवेदन किया जायेगा ।
Tags
sojat road