विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया ,लोगो से तंबाकू सेवन नही करने की कि अपील, पोस्टर का किया विमोचन



एक आईना भारत 
आहोर

आहोर कस्बे में  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्थानीय विधालय रा उ प्रा वि मेघवालों का वास आहोर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी जालम सिंह राठौड़ ,भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान आहोर बीएलओ प्रकाश कुमार माली  उदयराज चारण बाबुसिंह अध्यापिका  गीता चौधरी ओर हीरा कुमारी ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर राठौड़ ने वार्ड वासियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की ओर कोरोना से बचाव हेतु तंबाकू सेवन से बचें ।इस अवसर पर  भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान ने वार्ड वासियों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया ओर लोगों को जागरूक किया की कोराना संक्रमण से बचने के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए ओर लोगों को जागरूक करना चाहिए बीएलओ प्रकाश कुमार माली उदयराज चारण बाबुसिंह ने लोगों से अपील की की हमें गुटका बीड़ी सिगरेट जर्दा का सेवन नहीं करना चाहिए और घरों में सुरक्षित रहें और प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहना जरुरी है। ताकि हम सभी मिलकर कोरोना को हरा सके।  गीता चौधरी व हीरा कुमारी ने माताओं और बहनों को तंबाकू के सेवन न करने की बात की ओर जागरूक किया। राठौड़ ने समस्त आहोर ग्राम वासियों से तंबाकू निषेध दिवस पर इसका सेवन नहीं करने की अपील की ओर पहला सुख निरोगी काया की बात की ।

और नया पुराने