नो मास्क नो एंट्री की बैनर लगाकर किया लोगों को जागरूक

एक आईना भारत
सोजत संजय परिहार




कोरोना महामारी से लड़ने देश में हर नागरिक अपनी कुशलता का परिचय देने की तुलना हुआ है प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वैश्विक  महामारी  में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं शिक्षा ,साहित्य, निस्वार्थ सेवा , इत्यादि माध्यम से जहां हर व्यक्ति अपनी कुशलता के दम पर इस महामारी को जड़ मूल नष्ट करने हेतु तुला हुआ है वही सोजत के केवड़ा बाड़ी बेरा के निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान ने कोरोना वायरस के चलते अपने बेरे पर सार्वजनिक स्थान एवं मुख्य चौक पर, नो मास्क नो एंट्री बैनर लगाकर एक अनूठी मिसाल पेश की गई है जिस से लोगों को भी परिणाम मिल रहा है
और नया पुराने