कामधेनु सैनिकों ने लगाए पानी के परिण्डे व लावारिस गोवंश के लिए पानी की खेलियां रखी


एक आईना भारत
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर।
लाॅकडाउन के दौरान संकट की स्थिति में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन के साथ कामधेनु सेना के भदवासी ग्राम अध्यक्ष खुमाराम सिंवर, दांतिणा ग्राम अध्यक्ष महेन्द्र सिसोदिया, किशन कंवर, दीपचन्द सांखला, श्रवण बिश्नोई, रामजीवण बनगांवा आदि कामधेनु सैनिकों ने नागौर के शारदापुरम काॅलोनी व आस-पास की विभन्न जगहों पर लावारिस गोवंश के पीने हेतु पानी की खेलियां लगाई व इस भयंकर गर्मी के अंदर पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाए गए। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के अन्य कामधेनु सैनिक भी अपने क्षेत्र की लावारिस गोवंष हेतु चारा पानी इत्यादि की व्यवस्था करें व इस भयंकर गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाकर पक्षियों को गर्मी में राहत पहुंचा सकते हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook