ईद के उपलक्ष्य में विधायक ने बांटी ईदी सामग्री


चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत

चाकसू/ अशोक प्रजापत   चाकसू क्षैत्र में ईद के उपलक्ष्य में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सबकी चाकसू रसोई के माध्यम से मस्जिदों व जरूरतमंद व्यक्तियों में ईदी सामग्री का ववितरण किया।सबकी चाकसू रसोई में कार्यरत जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के निर्देशानुसार ईद के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज के जरूरतमंद परिवारों को ईदी सामग्री के अंतर्गत सिंवइयां, चावल व शक्कर आदि का वितरण किया गया। चाकसू की सभी मस्जिदों, जमात व जरूरतमंद परिवारों को ईदी सामग्री का वितरण किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook