लॉकडाउन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें- जवानाराम देवासी

एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

आहोर- विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस देश में लॉक डाउन होने के बावजूद भी लगातार बढ़ रहा है ! कोरोना के चलते वलदरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी ने बताया अब तो गांवों में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है , कुछ दिनों पूर्व जालौर जिला पूरा ग्रीन था, जैसे ही प्रवासियों को छूट मिली तो कोरोना वायरस गांवों की तरफ भी अा गया  
इसका मुख्य कारण लोग अपने आप में जागरूक नहीं हो रहे हैं, वो कोरोना को हल्के में ले रहे हैं , यह एक भयंकर महामारी है इनका बचाव सिर्फ लोगों के हाथ में है , जो व्यक्ति होम क्वॉर्वंटाइन में है वो पूरा नियमो का पालन करें। जिससे अपने एवं अपने परिवार की रक्षा हो सके ! जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही आप सुरक्षित रह सकेंगे ! अगर समय पर नहीं संभले तो यह महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी ज्यादा फैल सकती हैं, तो इसके लिए आपको सरकार के नियमों का कठोर पालन करना चाहिए ! अभी आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है तो आप परिवार के साथ रहे ! आपने देखा होगा कि जिस व्यक्ति को कोरोना होता है, उसको तुरंत परिवार से अलग करके हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है ! उस समय परिवार पर क्या बीतती होगी, जब परिवार के साथ बिताने के लिए समय मिला है तो आप सावधानी बरतनी चाहिए , जरा सी लापरवाही आपको एवं आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है ! इसलिए आप घर में रहे, सुरक्षित रहे, एवं सरकार के नियमों का पालन करें !
और नया पुराने