फोटोग्राफरों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :-  कोविड़ 19 से उत्पन्न वैश्विक महामारी के तहत फोटोग्राफरों को उत्पन्न समस्या के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ! ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के चलते लांकडाउन के कारण हम सभी फोटोग्राफरों की आर्थिक स्थिति बड़ी खराब हो गई है! जिससे हमारे परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है उपखंड में करीब 300 फोटोग्राफर सदस्यों की आजिविका मात्र फोटोग्राफी पर चलती है! इस लांकडाउन के चलते हम सभी फोटोग्राफर बेरोजगार हो गयें है! एवं सरकारी गाईडलाइन के अनुसार आगामी 2021 तक मजदूरी या कमाई का हमारे पास कोई साधन नहीं है इस महामारी में सरकार सभी नागरिकों की किसी ना किसी रुप में सहायता कर रही है! इस परिस्थितियों को देखते हुए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि अगर हमें सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का संस्थानों में आवश्यकतानुसार संविदा कर्मी के रूप में कार्य मिल जाए और कोविड-19 के तहत घोषित आर्थिक पेकेज से कुछ राशि हम फोटोग्राफरों के लिए निश्चित की जावे तो इस बेरोजगारी में अपनी आजिविका चला सकें! साथ बिना ब्याज के एक निश्चित राशि का लोन उपलब्ध कराया जावें ताकि किसी भाई ने इधर उधर या बैंक लोन से महंगे उपकरण खरीदें है उनकी किश्त समय पर चुका सकें! आप हमारी मांगे स्वीकार कर उचित सहायता कर आगामी शादियों में फोटोग्राफी करने की अनुमति प्रदान करावें! इस दौरान राजेश कुमार, शांतिलाल, मेहबूब, विक्रम, सदीक खा, खिमराज जैन भरत रामावत,हितेश,रमेश भाटी, सहित उपखंड क्षेत्र के समस्त फोटोग्राफर मौजूद रहें! 
और नया पुराने