एक आईना भारत
जालोर 21 मई। गुरूवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट कि अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के नये 28 केस सामने आये है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 130 हो चूकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरूवार को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 31 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 28 नये एवं 3 पूर्व में पाॅजिटिव आये लोगो की रिपीट सेम्पल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज आये 28 कोरोना संक्रमित समेत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ कर 130 हो गई है। आज आये हुये पाॅजिटिव व्यक्तियों में 1 गोडिजी जालोर, आहोर 1, आईपुरा 2, भाद्राजुन 2, भैंसवाडा 1, गंगावा 1, गोलाना 2, जोगावा 1, कलापुरा 3, कोटडा 5, माधोपुरा 1, पांचोटा 1, रामा 1, सांथु 1, सेवाडा 1, थलवाड 3 एवं वालेरा निवासी 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। पाॅजिटिव पाये गये लोगो के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की स्क्रीनिंग कर क्वारन्टाईन किया जा रहा है, वहीं उनके सैम्पल संग्रहण कर कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये जा रहे है। साथ ही कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिये विभाग के चिकित्सा कर्मीयों द्वारा टीमें बनाकर कन्टेनमेंट जोन में दुबारा गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है यह स्क्रीनिंग कंटेनमेंट जोन में नियमित 14 दिनो तक चलेगी।
आहोर में पहले पॉजिटिव केस के बाद प्रशासन सतर्क
आहोर में कोरोना के पहले संक्रमित के साथ ही आहोर में प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही के साथ आहोर बाजार को बंद करवाया और जनता को घरो में रहने की अपील की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आहोर में पॉजिटिव होने की जानकारी प्राप्त होते ही आहोर उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा, तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय, सरपंच सुजाराम प्रजापत, थानाधिकारी खुमाराम द्वारा तुरंत प्रभाव से बाजारों को बंद करवाया गया । 18 मई को आहोर से गयी रिपोर्ट में मृतक गोपाराम की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई परंतु उसकी सेवा करने वाले उसके भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई इससे तुरंत प्रभाव से उस कॉलोनी को सील कर दिया गया तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले की अपील सरपंच सुजाराम द्वार की गई ।
पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद भड़की महिला पहुँची पुत्र के साथ अस्पताल और कर दिया हंगामा
ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा के माधोपुरा में स्वयं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक महिला अपने पुत्र के साथ अस्पताल में जा पहुची ओर स्टाफ के साथ हंगामा शुरू कर दिया महिला का कहना था कि उसके अनाम इसमे क्यों दिया उसे तो कुछ नही हुआ इस पर काफी समझाईस के बाद महिला वापस घर लौटी ।
जोगावा, भैंसवाड़ा, रामा, गंगावा में प्रवेश बंद
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उपखंड अधिकारी के निर्देशन में संक्रमित क्षेत्रो की सीमाओं को बंद किया गया जिसमें जोगावा में सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मेघवाल, समाजसेवी महेंद्र सिंह जोगावा, मनोहर सिंह काम्बा, महेंद्र सिंह काम्बा ने प्रवेश बन्द किया गया उसी कड़ी में भैंसवाड़ा में भी सरपंच लीला देवी, उपसरपंच गणपत सिंह बालोत, ओर समजसेवीओ द्वारा रास्ते बंद किये गए । इसी तरह रामा, गंगावा, को भी शर्मा के निर्देशन में सीज किया गया।
अब तक लिये 4919 सेम्पल, 3034 नेगेटिव, 130 पाॅजिटिव एवं 1745 प्रक्रीयाधीन।
सीएमएचओं डा. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 4919 सेम्पल लिये गये है इनमें से 3034 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 130 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 1745 सेम्पल प्रक्रियाधीन है। अब तक पाॅजिटिव पाये गये लोगो के रिपीट सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है।
गुरूवार को हुआ 9001 घरो का सर्वे।।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर घर दस्तक देकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को 591 टीमों द्वारा 9001 घरों का सर्वे कर 35 हजार 722 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दी सेवाएं।
गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सेवायें दी गई, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुएं जिले के चिकित्सा संस्थानो में एमसीएचएन दिवस मनाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जीवनरक्षक टीकें लगाये गये साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति जानकारी दी गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.एस. भारती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह एवं जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु द्वारा जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर एमसीएचएन दिवस में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews