कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गायत्री राजपुरोहित ने बनाया पोस्टर



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी



   पाली   सोवणिया में   कोरोना की महामारी के चलते बहुत सारी संस्थाए और व्यक्ति लोगो को जागरूक करने के साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी कर रहे हैं। उसी कड़ी में पाली जिले के सोवनिया गांव की गायत्री राजपुरोहित पुत्री श्री अर्जुन सिंह राजपुरोहित ने एक अनोखे अंदाज में पोस्टर बनाकर कोरोना योद्धाओं को सेल्यूट किया है। गायत्री का कहना है कि हम सभी कोरोना योद्धाओं के कारण ही अभी तक सुरक्षित है, हमे उनका सम्मान करना चाहिए। गायत्री राजपुरोहित के इस प्रकार के कार्य की हर कोई प्रशंसा रहा है
और नया पुराने