अगवरी में किम जोंग का डुप्लीकेट चिराग राजपुरोहित



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी निवासी रमेश सिंह राजपुरोहित का 8 वर्षीय पुत्र चिराग राजपुरोहित उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग का   डुप्लीकेट है तो दिखने में सेम टू सेम किम जोंग जैसा ही दिखता है और कपड़े भी किम जोंग जैसे ही पहनता है इस प्रकार की इस छोटे बच्चे की स्टाइल के कारण हर कोई इसका फैन बन गया है   लॉक डाउन होने के बावजूद भी दूसरे गांवों से लोग चिराग को देखने आते हैं
और नया पुराने