पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष टाकं ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह




अभिनव कला मंच सरक्षक मोहनलाल टांक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की अगुवाई में मेला चौक में पक्षियों के लिए शीतल जल एवं अनाज से युक्त परिंडे लगाए गए तथा, बंदर, कबूतरो एवं अन्य जानवरों पशु पक्षियों के लिए काजल वास कि धुणी एवं परबत सिह की धुणी पर खाद्य सामग्री वितरीत की गई स्थानीय मेला का चौक मैं कला मंच तहत संरक्षक टांक,सचिव चेतन व्यास, पार्षद राजकुमार टांक, रामभजन बसल, लक्ष्मण टांक, धनाराम गहलोत, अशोक गहलोत, बलवंत, सिद्धार्थ टांक,आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परिंडे लगाए साथ ही प्रचंड गर्मी में काजल वास की धूणी एवं प्रबत सिंह धुणी में जीप भरकर मुंगफलिया, बिस्किट, मक्की, बाजरी, रोटीया, एवं सब्जियां बंदरों को खिलाई गई कई दिनों से भुख एवं प्यास  से व्याकुल बंदर अपनी मनपसंद खाद्य सामग्री देखकर अपना धीरज रोक नहीं पाए और खाद्य सामग्री पर टूट पड़े यह देख कर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया
और नया पुराने