वार्ड पंचो ने जेसीबी की सहायता उम्मेदपुर कस्बे की सीमा को सील करवाई


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
(संवाददाता- विक्रमसिह बालोत)

 ग्रामपंचायत उम्मेदपुर  के मोरु,बेदाना,मालपुरा गांव में  आने वाले  सम्पर्क ग्रवेल सड़क को जेसीबी की  सहायता से बबुल की झाडिया व रास्ते में खाई खोदकर   गांवो की सीमा को सील किया वार्ड पंच छतरसिह मोरुआ ने बताया की उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के पास ही हरियाली गांव में सोमवार को दो कोरोना पोजिटीव मिलने के बाद सीमा सील की है  उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की कोरोना वायरस (कोविड़- 19 )को मध्यनजर रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए  सीमा सील करने के आदेशानुसार   उम्मेदपुर में पाली जिले के नवाखेडा से आने वाला रास्ता पर दोनो जिलो की सरहद पर सीमा को सील की वही पचानवा गांव से मोरु आने वाला सम्पर्क ग्रवेल सड़क वही अगवरी से मोरु आने वाला  सम्पर्क ग्रवेल सड़क वही हरजी सड़क से उम्मेदपुर कस्बे में सम्पर्क रास्ता   की सरहद सीमा को बबुल के काटे व बबुल के पेड़ व रास्ते में खाई खोदकर  सीमा को सील की हर गॉव का एक मुख्य सड़क से गांवो में आवागमन शुरू  है इस मौके पर करणी सेना तहसील अध्यक्ष छतरसिह बालोत मोरुआ, वार्ड पंच रतीलाल मेघवाल मोरु,समाजसेवी नगाराम बाराड़ा बेदाना,दानसिह बालोत मोरुआ, ईसुफ खां, भगवतसिह मोरु, भरतमीणा उम्मेदपुर  सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ।साथ ही डोडियाली ग्रामपंचायत के वार्ड पंच हमीरसिह बालोत ने बताया की पचानवा गांव के भी सम्पर्क रास्ते ब्लोक किये मुख्य मार्ग से ही गांव में आवागमन शुरू है ।
और नया पुराने