प्रशासन हुआ अलर्ट
सोजत रोड. पाली जिले के सोजत रोड में गुमानपुरा भाटो के मोहल्ला से 6 व 1 नाथो की प्याऊ से कोरोना पॉजिटिव मिले। चिकित्सा प्रभारी डॉ एन के विजयीवर्गीय ने बताया कि ये 6 लोग अहमदाबाद से 15 मई को सोजतरोड निजी वाहन से आए थे व एक नाथो की प्याऊ से जिनके सैम्पल 16 मई को भेजे गए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। बुधवार को पूरे एरिया में घर घर जाकर जांच की जाएगी। वही इनके सम्पर्क में आए लोगो को आइसोलेट करेंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से बफरजोन 3 से 5 km व कनेक्टमेंट जॉन 1 से 3 km तक का एरिया रहेगा। मोके पर ए एस आई मुकेश मीणा, आर आई कमलेश मीणा,पी ई ई ओ जयदेव शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह जेतावत,डॉ. एन के विजयवर्गीय सहित प्रशासन ने सेनेटराइज करवाकर भाटो का मोहल्ला,सुभाष मार्ग, मालियों का बास व नाथो की प्याऊ बगड़ी रोड को सीज करवाया व इन 7 मरीजों को एम्बुलेंस से हाई सेंटर भेजा गया।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews