एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
कोरोनावायरस से संपूर्ण विश्व परेशानी के दौर से गुजर रहा है तथा देश में 2 माह के लोक डाउन में सभी छोटे-मोटे व्यवसायीयो का धंधा चौपट हो गया है इसी के तहत फोटोग्राफर व्यवसाय को भी गहरा झटका लगा है, सोजत तहसील के करीबन 500 फोटोग्राफर के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है प्रशासन द्वारा ना तो फोटोग्राफर की दुकान खोलने का प्रोग्राम है ना ही सामाजिक व धार्मिक प्रोग्रामो मैं वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने की छूट दी है अतः महोदय से निवेदन है कि फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया जाए तथा उचित मुआवजा दिलवाया जाए क्योंकि इस लॉक डाउन के दौरान छोटे-मोटे फोटोग्राफर व्यवस्थाओं के सामने खाने-पीने की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है अतः प्रशासन व सरकार से निवेदन है कि सभी फोटोग्राफर भाइयों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए इस और ध्यान देकर संकट के दौर में फोटोग्राफरों को राहत प्रदान करावे, इस मौके पर महादेव स्टूडियो नथाराम, राजमंदिर स्टूडियो राजेंद्र,गजानंद स्टूडियो दिनेश,जितेंद्र गहलोत हाजी मोहम्मद,चामुंडा स्टूडियो विनोद, अर्बुदा स्टूडियो गजेंद्र, आरके स्टूडियो, माजीसा स्टूडियो मोहन सिंह रुपावास,हरपाल वेस्णव्, राहुल परिहार, उपस्थित रहे
सोजत कुलदीप सिंह
कोरोनावायरस से संपूर्ण विश्व परेशानी के दौर से गुजर रहा है तथा देश में 2 माह के लोक डाउन में सभी छोटे-मोटे व्यवसायीयो का धंधा चौपट हो गया है इसी के तहत फोटोग्राफर व्यवसाय को भी गहरा झटका लगा है, सोजत तहसील के करीबन 500 फोटोग्राफर के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है प्रशासन द्वारा ना तो फोटोग्राफर की दुकान खोलने का प्रोग्राम है ना ही सामाजिक व धार्मिक प्रोग्रामो मैं वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने की छूट दी है अतः महोदय से निवेदन है कि फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया जाए तथा उचित मुआवजा दिलवाया जाए क्योंकि इस लॉक डाउन के दौरान छोटे-मोटे फोटोग्राफर व्यवस्थाओं के सामने खाने-पीने की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है अतः प्रशासन व सरकार से निवेदन है कि सभी फोटोग्राफर भाइयों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जाए इस और ध्यान देकर संकट के दौर में फोटोग्राफरों को राहत प्रदान करावे, इस मौके पर महादेव स्टूडियो नथाराम, राजमंदिर स्टूडियो राजेंद्र,गजानंद स्टूडियो दिनेश,जितेंद्र गहलोत हाजी मोहम्मद,चामुंडा स्टूडियो विनोद, अर्बुदा स्टूडियो गजेंद्र, आरके स्टूडियो, माजीसा स्टूडियो मोहन सिंह रुपावास,हरपाल वेस्णव्, राहुल परिहार, उपस्थित रहे
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews