*
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती सिणेर ग्राम के तारवा बेरा स्कूल टँकी का पाइप व वाल्व सोमवार रात्रि को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। इस समय कोरोना महामारी को लेकर स्कूल बन्द होने के कारण अज्ञात चोरों के मंसूबे परवान पर है। इस कारण चोरों ने रात को टँकी का पाइप व वाल्व चोरी कर लिया। जिसको लेकर तारवा बेरा बस्ती क्षेत्र के लोगो मे रोष है। स्कूल एसएमसी अध्यक्ष बाबूसिंह राठौड़ ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जाएगी।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews