गुड़ा बालोतान में मिला कोरोना पॉजीटिव



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी के  निकटवर्ती गुडाबालोतान में  एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है महिला कुछ समय पहले ऑपरेशन करवाने के लिए जोधपुर गई हुई थी   वर्तमान में आहोर ब्लॉक मे   कोरोना  पोजिटिव संख्या 40 हो गई है  कोरोना पॉजिटिव महिला को भैसवाड़ा  सेंटर पर ले जाया गया इस समय मौके पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हेम थानी डॉ महिपाल चौधरी आशा सुपरवाइजर राजेश शर्मा लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार राजपुरोहित  एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरपंच और ग्रामीण उपस्थित रहे
और नया पुराने