रामलाल ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत



चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत

*चाकसू*  राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष आर.सी. जाखड़ व जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार रा.उ.प्रा. विद्यालय अध्यापक रामलाल मीणा लादू वाली ढाणी गरूडवासी को चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रामलाल मीणा को लॉकडाऊन के बाद ब्लाॅक कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश दिया गया। तथा संघ के माध्यम से हर कार्य को पूरी निष्ठा तथा जिम्मेदारी से शिक्षक व शिक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का  निर्देश दिया गया !
और नया पुराने