एक आईना भारत सिरोही
संवाददाता हितेश कुमार रावल
पुलिस के जवान व मेडिकल टीम दिन-रात मुस्तैद है, जन सेवा में अग्रणी सरपंच गीरजा कंवर देवड़ा
कालन्द्री- निकट के डोडूआ ग्राम पंचायत के वराल और डोडूआ गांव में दो दिन पूर्व एक एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव मिलने पर उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने दोनों गांवो में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए तथा फिलहाल दोनों गांवो में कर्फ्यू जारी है। कांस्टेबल मोहनलाल जाट व होम गार्ड मगराज ,होम गार्ड सुनिल माली एएनएम सोहनी बिश्वनोई द्वारा डोडुआ गांव के तीन रास्ते वैलांगरी -सिरोही जाने वाले रास्ते पर व डोडुआ गांव मे मुस्तेदी से डयुटी दे रहे है। लगातार 12 दिन से कोरोना युद्धा बनकर जनसेवा में लगे हुए हैं। डोडूआ सरपंच श्रीमती गीरजा कंवर देवड़ा व समाजसेवी भवानीसिह देवड़ा भी दोनों गांवो में लगातार सेवाएं दे रहें हैं। दोनों गांवो को सेनेटाईज करने के साथ साथ जरूरतमंद परिवार की हर संभव मदद कर रहे हैं । महिला सरपंच द्वारा सहरानीय व प्रशंसनीय कार्य की आम-जन प्रशंसा कर रहा है ।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
kalandri
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi