एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
मोदरान .।निकटवर्ती माण्डवला कस्बे के राउमावि के खेल मैदान को मनरेगा के तहत विकसित करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों सहित वार्डपंचों ने जिला कलेक्टर को ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजा है। वार्डपंच भगवानाराम मेघवाल ने बताया कि खेलों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों में प्रतिभा होने पर भी वह आगे नही बढ़ पाते हैं। इसकी प्रमुख वजह नियमित अभ्यास की कमी है। गांव में खेल के मैदान नही हैं। इसलिए ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नही पाती है। राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के कार्यों में खेल के मैदान विकसित कराना भी शामिल है। लेकिन पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इसका विकास नहीं हो पाया है। मेघवाल ने बताया कि स्थानीय विधालय को लगभग दो हैक्टर जमीन खेल मैदान के आंवटीत है , जिसमें चारों और कंटीली झाड़ियां और झाड़-झंखाड़ उगे हुए हैं , जिससे यह खेल मैदान कम जंगल ज्यादा लगता है । वार्ड पंच भैराराम ने बताया कि अगर यह मैदान विकसित होता है तो कई ग्रामीण प्रतिभाए खेल के क्षैत्र में जिले का गौरव बढ़ा सकते हैं। वार्ड पंच रमेश कुमार ने कहा की इस मैदान की सफाई और समतलीकरण करवाया जाये तो आने वाले मानसुन में पर्यावरण की स्वच्छता के लिए वृक्षारोपण भी हो सकता है।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
modran
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News