थांवला गांव में पेयजल सप्लाई नही होने से परेशान ग्रामवासी


थांवला गांव में पेयजल सप्लाई नही होने  से परेशान ग्रामवासी
एक आईना भारत 
आहोर 
थांवला गांव के गुदारिया वास में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई नही होने से घरों में कॉरेन्टाईन हुए प्रवासियों को पेयजल के अभाव में परेशान होना पड़ रहा है जलदाय विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है स्थानीय  निवासी श्रवण सिंह  राजपुरोहित ने बताया कि हमारे मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही गांव के जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते पेयजल सप्लाई से परेशान है ग्रामवासियो ने  पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है

और नया पुराने

Column Right

Facebook