युवा साथी इस समय का सदुपयोग करते

    

एक आईना भारत
सोजत संजय परिहार




बरियाला गांव में कोरोना महामारी को देखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में युवाओ को  विद्यालय भवन में क्वारंटीन किया हुआ है ये सभी युवा साथी अपने इस समय का सदुपयोग करते विधालय मे लगे हुए पेड़ पौधों को पानी पिलाकर , विधालय परिसर की साफ सफाई आदि कार्यो में अपना योगदान दे रहे हैं।
इस मौके पर अध्यापक जोगेन्द्र बंजारा, मोहम्मद सुल्तान खान तथा देवी सिंह ने इनके कार्यो की सराहना की तथा इनको corona से बचाव के सुझाव दिए गजेंद्र खारवाल, राजू राम, महेन्द्र, जय राम सज्जन आदि उपस्थित थे
और नया पुराने