मोहनसिंह राजपुरोहित कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 अगवरी के निकटवर्ती  चवरछा   ग्राम पंचायत के सरपंच  मोहनसिंह  राजपुरोहित को गुरुवार को एक आईना भारत दैनिक समाचार पत्र द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से पत्रकार भरत सिंह   राजपुरोहित अगवरी द्वारा सम्मानित किया गया सरपंच द्वारा कोरोना महामारी में  किए गए विशेष कार्य के तहत यह सम्मान किया गया इस मौके पर समाजसेवी हरीश प्रजापत साथ में उपस्थित रहे
और नया पुराने