APL वंचित परिवारों को राशन दिलाने के आदेश जारी करे सरकार:- विरेन्द्रसिंह

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह




कोरोना संकट में  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा में सबसे बड़ी घोषणा  जन-सेवा के रूप में लॉकडाउन में बाहर से आहे हुए मजदूरों,ओर एपीएल खाघ सुरक्षा से वंचित परिवारों की पीड़ा को समझते हुए 5किलो प्रति व्यक्ति गेहू 1 किलो चना देने की घोषणा का, स्वागत करते हुए।।भाजपा गुंदोज मंडल लॉकडाउन सहसंयोजक विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अभी तक मौन है।।
सहसंयोजक मादड़ी ने कहा कि यह वंचित एपीएल परिवार अपना नाम जुड़वाने के लिए BLO ओर राशन डीलरों की ठोकरे खा रहे।।
ओर BLO ओर राशन डीलरों का कहना है कि इस प्रकार का आदेश उनके पास नही है।।
मादड़ी ने कहा कि इस संकट में  लोगो को गुमराह करना सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है और इन सभी  परिवारो को जोड़ने के  आदेश संबधित विभाग को जारी कर नाम जुड़वाकर जनता को  राहत प्रदान करे।। जनता आप से ऐसी आशा रखती है।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook