चिकित्सकीय दल ने घर घर जाकर किया सर्वे,बाजार रहे बन्द घरों से बाहर नही निकले लोग


सोजत रोड. कस्बे में 7 केस कोरोना के पॉजिटिव मिलने के तीसरे दिन चिकित्सा विभाग की ओर से 15 दल बनाकर घर-घर पहुंचकर मरीजों के संपर्क में आए 70 लोगों के सैंपल लिए।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एन.के. विजयवर्गीय ने बताया कि  357 घरों का सर्वे किया गया। 
मरीज के  संपर्क में आए हुए व्यक्तियों के  बुधवार को 26 सैम्पल व गुरुवार को 44 सैम्पल इसप्रकार कुल 70 सैम्पल जाँच के लिये पाली भेजे गए।चिकित्सकीय दल में लैब असिस्टेंट जालम सिंह,नर्सिंग स्टाफ सुनीता, मोहनलाल ,वन दावत,अमराराम सीरवी, भैराराम ,सुनील कुमार, चेतन अग्रावत आदि अपनी सेवाएं कोरोना वॉरियर्स के रूप में दे रहे है।
*पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट* कस्बे में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा। थानाधिकारी सीमा जाखड़ व ए एस आई मुकेश मीणा सहित पुलिसकर्मी गश्त कर लोगों को घर मे ही रहने की हिदायत दी व एहतियात बरतने के लिए एलाउंस करते दिखे।
और नया पुराने