शबे कद्र की रात मोमीनो ने अल्लाह की ईबादत में गुजारी।

शबे कद्र की रात मोमीनो ने अल्लाह की ईबादत में गुजारी

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार को रात्रि में मुस्लिम समाज बन्धुओ ने रमजान शरीफ के शबे कद्र की मुबारक रात ईबादत में गुजारी। देशभर में चल रही कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाउन की पालना करते हुए मुस्लिम समाज बन्धुओ ने शबे कद्र की रात को अपने अपने घरो में नमाज, नहफील अदा कर देश में अमन चेन व खुशहाली की दुआए मांगी। मोमीनो ने शबे कद्र की रात में अल्लाह तआला की बारगाह में हाथ उठाकर कोरोना महामारी को नष्ट कर देशभर में खुशहाली की दुआएं मांगी। वही महिलाओ, युवाओ, बुजर्गो, नन्हे नन्हे बच्चो, ने घरो में नाते शरीफ गुनगुनाकर सवाबे दारेन हासिल किया। 
और नया पुराने