कोरोना से जंग जीती घनश्याम दर्जी ने



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी के  निकटवर्ती रायथल ग्राम में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव घनश्याम दर्जी की दूसरी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी गई   रायथल में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और माला पहनाई  गयी इस मौके पर सरपंच विमला कंवर ग्राम विकास अधिकारी  हमीरखान  पटवारी   मेडिकल टीम एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook