अगवरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी और  उसके आसपास  गुडाबालोतन थांवला जोड़ा के कई गांवों में पिछले 2 दिन से जोरदार बारिश हो रही है और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है जिसके कारण किसानों के चेहरे खिलते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ कोरोना  महामारी से लोग परेशान थे लेकिन 2 दिन से लगातार बारिश के कारण किसान फसल अच्छी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और बहुत से किसान कह भी रहे कि इस वर्ष फसल अच्छी होगी अब बारिश होना शुभ संकेत बताया जा रहा है वर्षा के कारण थोड़ी गर्मी भी कम हुई है
और नया पुराने

Column Right

Facebook