वैष्णव ने रक्तदान कर बचाई जान



एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

मोदरान के निकटवर्ती मांडवला कस्बे के युवक किरण वैष्णव ने रक्तदान कर एक व्यक्ति की बचाई जान। कोविड-19 के संक्रमण के बीच रक्तदान भी प्रभावित हुआ है। जिसका असर जालोर ब्लड बैंक में रक्त की निम्नता से दिखता है। वैष्णव ने बताया कि सोशियल मीडिया  द्वारा मुझे जानकारी मिली की मांडवला निवासी विक्रम सिंह जो कि निमोनिया से पीड़ित हैं और जालौर के रामदेव हॉस्पिटल में एडमिट है जिन्हें हीमोग्लोबिन की कमी है और सख्त आवश्यकता है ।उनके परिजनों की परेशानी को समझकर मैं तुरंत ही अस्पताल पहुंचा और स्वेच्छा से एक युनिट रक्तदान किया ।
वैष्णव ने बताया की मेरा यह चौथी बार रक्तदान है और किसी जरूरतमंद को रक्त देकर मुझे सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कोविड-19 के इस विकट दौर में रक्तदान अवश्य करना चाहिए,आपके रक्त से किसी की जान बच सकती हैं।
और नया पुराने