सिवाना मे झमाझम बारिश
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को रात्रि नो बजे अचानक आसमान में कड़कड़ाती बिजलीयो व तेज हवाओ के काले बदरा जमकर लगभग आधे घण्टे से अधिक समय तक बरस पड़े। सिवाना के सम्पूर्ण तहसील में झमाझम अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है। कस्बे में झमाझम बारिश से पूरे वेग के साथ गली, मोहल्लों व मुख्य मार्गो पर बारिश का पानी बहता रहा। हालांकि कही गली मोहल्लों में बारिश के पानी का भराव होने से रविवार को आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया की सिवाना तहसील स्तर पर कुल 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
Tags
badmer