आंगनवाडी कार्यकर्ता ने घर- घर जाकर डोर टु डोर बच्चों को पोषाहार वितरित किया

एक आईना भारत 
मोरु, उम्मेदपुर
कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए   आगनवाडी केन्द्र मोरु की   कार्यकर्ता गुलाब कंवर ने बताया की अधिकारीयो के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर डोर टु डोर घर -घर जाकर तीन से पाँच वर्ष तक के  बच्चो को  दो किलो गेहूँ व एक किलो दाल घर-घर जाकर  वितरित किया।इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता गुलाब कंवर, आशासहयोगनी शैलकंवर बालोत,सहायका लीलाबाई सहित ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने