कोरोना वॉरियर बन कर घाणा सरपंच डटे हैं जंग में

एक आईना भारत
बाड़मेर

कोरोना वॉरियर बन कर घाणा सरपंच डटे हैं जंग में

सरपंच ने गांव को  दो बार कराया सेनेटाइज


भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन वितरित
सिवाणा । कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। देश के कई बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांवों में भी खतरे की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ इस जंग में गांव के मुखिया कहे जाने वाले सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इनमें भी घाणा संरपच कानाराम मीणा की भूमिका कम नहीं हैं। वे खुद भी कोरोना के प्रति जागरूक हैं और गांव को भी जागरूक कर रहे हैं। साथ ही जरूरतमंदों को भामाशाहों के सहयोग से  राशन व अन्य जरूरी सामान भी वितरित करवा रहे हैं।
पूरे गांव को किया सेनेटाइज
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने अपने स्तर पर गांव को दो बार सेनेटाइज कराया। वहीं, मजदूर व जरूरतमंद लोगों को भूखे सोने की नौबत न आए इसलिए  भामाशाहों को तैयार करके राशन का किट बनाकर दे रहे हैं। हर किट में १०-१२ दिन का खाने की सामग्री होती है। टीमें सर्वे कर रही हैं और उसी हिसाब से आपूर्ति की जा रही है। वहीं, लोगों को घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरूक करा रहे हैं।
इनका कहना है :-
"में खुद भी जागरूक हूँ और लोगों को भी जागरूक कर रहा हूँ। साथ ही भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बाट रहे हैं! "
   कानाराम  मीणा संरपच घाणा
और नया पुराने