एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती नोरवा निवासी एडवोकेट जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी लीला कंवर राजपुरोहित ने सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नोरवा गांव की आबादी 3000 से 3500 आसपास है और पेयजल का एकमात्र साधन तालाब ही है तालाब का पानी पूर्ण रूप से खराब और बदबूदार हो गया है जिसके कारण कई बीमारीया फैलने की समभावना है जिसके कारण नोरवा गाँव के हित को देखते हुए गांव में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की है
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews