मुख्यमंत्री ने किया नाई की दुकानें खोलने का ऐलान



सेन समाज के बंधुओं में खुशी की लहर
एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर 
राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सैलून की दुकानें खोलने का एलान ज किया गया है इस पर टांक हेयर सैलून के संचालक सुमेर सेन ने बताया कि इससे सेन समाज के बंधुओं को काफी राहत मिलेगी रोजना कमाते हैं और रोजाना खाते ऐसे लोगों को काफी मदद मिलेगी लोकडाउन  के कारण सैकड़ों सैलून व ब्यूटी पार्लर कर्मचारी बेरोजगार हो गए लेकिन सरकार को इसके लिए आर्थिक पैकेज भी घोषित करना चाहिए
और नया पुराने