कुल्हार ने विभिन्न गांवों का किया दौरा, दुकानदारों को निर्देशो का पालन करने की दी हिदायत
एक आईना भारत
आहोर
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक दीपक कुल्हार ने चवरछा, बुडतरा, डोडीयाली, थाँवला मे उचित मूल्य की दुकानों व किराना की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें दुकानदारों को हिदायत दी कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सामग्री का वितरण करें किराना व्यापारियों से भी संवाद किया कि लोकडाउन के अधिकार क्षेत्र में ही अपनी दुकानों को खुली रखें तथा समय का विशेष ध्यान रखें किराना दुकानदारों को रेट लिस्ट अपने दुकान के बाहर लगाने के लिए पाबंद किया एवं दुकान पर आने वाले ग्राहकों को आवश्यक दूरी बना कर सामान देने की हिदायत दी गांव वालों से भी संवाद किया कि कोरोना महामारी गांवों तक फैल चुकी है अतः सभी अपनी और अपने परिवार का संपूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखें l ग्राम
थाँवला में कोर कमेटी के साथ मीटिंग कर राशन वितरण के दौरान प्रभावी रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए l कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रभारी सकाराम को वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स व डोर-टू-डोर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी से भी दूरभाष पर राशन वितरण व कोर कमेटी द्वारा वितरण व्यवस्था की निगरानी की जानकारी ली।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews