वागोतरा गांव में लगा कर्फ़्यू, गांव से लगने वाली सभी सीमाएं सील की गई

वागोतरा गांव में लगा कर्फ़्यू, गांव से लगने वाली सभी सीमाएं सील की गई 

चिकित्सा विभाग एवं कोविड-19 टीम द्वारा की जा रही है स्क्रेनिग
एक आईना भारत 
आहोर 
आहोर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन के द्वारा लोगो को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है घर से बाहर नही निकलने के लिए किया पाबंद। आहोर कस्बे के निकटवर्ती वागोतरा गांव में एक  व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से आहोर क्षेत्र में डर का मौहाल बन  गया है  प्रशासन द्वारा गांव से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है   वही चिकित्सा विभाग एवं कोविड -19 की टीम द्वारा पूरे गांव की स्क्रेनिग की जा रही है तथा संधिग्ध होने पर सेम्पल भी लिए गए ।डॉ. हरजीराम विश्नोई सुनील जॉनी एवं किशोर कुमार के साथ पांच टीमों ने मिलकर  पूरे गांव की स्क्रेनिग की गई। जिसमे बीसीएमओ डॉ. भजनलाल के दिशा निर्देशन में कार्य करने में लगे हुए है। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 16 सेम्पल लिए जिसमे 10 सेम्पल वागोतरा गांव के एवं 6 सेम्पल सामुजा गांव के भेजे गए।  अन्य राज्यों से आये 69 प्रवासियों की विशेष तौर पर स्वाथ्य की जांच की गई । हाइपो क्लोराइड से पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा गया। डॉ. नारायण कुमार व नाजपिन  ANM सुविदा सैनी ,बबिता चौधरी व प्रियंका, कोविड-19 प्रभारी धनराज छिपा , पीएसी एल टी भवंरसिंह ,ताराराम,गणपत लाल एवं पुलिस बल के जवान आदि सभी अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।

और नया पुराने