समिति प्रशासक मो० हारून बेलिम ने आहोर कृषि मंडी का किया अवलोकन

समिति प्रशासक मो० हारून बेलिम ने आहोर कृषि मंडी का किया  अवलोकन
एक आईना भारत
आहोर 
आहोर मंडी में समर्थन मूल्य  सरसो व चना खरीद केंद्र का समिति प्रशासक मो. हारून बेलिम द्वारा खरीद केंद्र का अवलोकन किया व खरीद संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।मो. हारून बेलिम ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण किसानों की समस्या व लॉकडाउन की पालना अनुसार राज्य सरकार द्वारा आहोर में 11 उप केन्द्र बनाये गए है जो किसान अपनी सुविधा अनुसार नजदीक केंद्र पर माल तुलवा सकते है लॉकडाउन की पूर्ण पालना करे मास्क बांधकर रखे आपसी दूरी बनाए रखने समिति कर्मचारियों को किसानों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए माल समय पर वेयर हॉउस को जमा करावे उन्होंने  ट्रांसपोर्ट की गाड़िया सभी जगह समय पर उपलब्ध करवाने के आदेश किये ताकि माल मौसम के अभाव में खराब न होवे ।
जगदीश चौधरी ने बताया आहोर क्षेत्र से हर केंद्र पर गाड़ी की व्यवस्था कर ख़रीदा गया माल जमा करवा दिया है आवश्यकतानुसार शेष माल भी शीघ्र ही वेयर हाउस में जमा करवा दिया जाएगा ।सुमेरपुर वेयर हाउस में लेबर की समस्या के कारण गाड़िया समय पर खाली नही होने से समस्या रहती है इस मौके पर पूरण सिंह भवरसिंह विकास ओझा रमेश सुथार महेंद्र नामदेव फूलाराम आदि मौजूद थे ।

और नया पुराने