राजपूत समाज व अन्य समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में ही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई

एक आईना भारत सिरोही संवाददाता

सिरोही | क्षेत्र के नारादरा निकटवर्ती लोटिवाड़ा ग्राम के युवाओं द्वारा अपने अपने घर पर ही सुबह राजपूत समाज व अन्य समाज के लोगों ने शिरोमणि महाराणा प्रताप की फ़ोटो चित्र तस्वीर पर फूल पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर राजपूत समाज के युवाओं के ने महाराणा प्रताप को मरुधरा का महान योद्धा बताते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला राजेंद्र सिंह लोटिवाड़ा ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए आन,बान व शान कायम रखते हुए महाराणा प्रताप ने मुगलों की दासता स्वीकार करने की बजाए वनों में रहना ज्यादा श्रेयस्कर समझा तथा वतन की रक्षा के लिए जीवन के अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे । इस दौरान राजेंद्र सिंह लोटिवाड़ा , भंवर सिंह , रतन देवासी , गोपाल देवासी , दलपत सिंह , हरि सिंह भूराराम देवासी , बगदा राम , महेंद्र सिंह , रूप सिंह ,चंपालाल मेघवाल , मोहब्बत सिंह , राजू मेघवाल आदि युवाओं ने रात आठ बजे दिप प्रज्ज्वलित कर महाराणा प्रताप की जयंती सादगी से मनाई गई ।

और नया पुराने