कोरोना योद्धाओं का बहूमान कर हौसला बढ़ाया

सोजत कुलदीप सिंह


चाडवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गायत्री परिवार की तरफ से गायत्री दुपट्टा पहनाकर समस्त हॉस्पिटल कर्मचारियों का बहूमान किया गया जिसमें प्रभारी डॉ.नंदकिशोर परिहार, मेल नर्स जाकिर हुसैन,तेज सिंह रुपावास, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन कुमारी,लैब सहायक जितेंद्र भार्गव, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरजपुरी,सफाई कर्मचारी गोपाल घारू,का सम्मान किया गया पीएचसी प्रभारी डॉ.परिहार ने गांव वालों को कोरोना वायरस के बारे में सतर्क किया एवं बाहर से आने वाले समस्त ग्राम वासियों को अपना हेल्थ चेकअप करवाने की सलाह दी एवं पीएचसी सेंटर पर ही सब की स्क्रीनिंग की गई,और उसके बाद उनको 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया,मेल नर्स तेजसिंह सिंह राजपुरोहित ने भी वैश्विक महामारी से लोगों को सर्तक रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने व साफ सफाई रखने की सलाह दी इस मौके गायत्री परिवार दलपत सिंह,जेठूसिह,सरवन सिंह,गंगा सिंह,जोगसिह,भागीरथ सिंह,अशोक सिंह,हीर सिंह राजपुरोहित,उपस्थित रहे

और नया पुराने