एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में शनिवार को कोरोना महामारी बचाव एवं संक्रमण को रोकने हेतु राजीव गांधी सेवा केंद्र उम्मेदपुर में सरपंच स्वरूपकंवर बालोत की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया बैठक में पीईईओ प्रतापाराम गर्ग ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि पूर्व प्रतिनिधि पंचायत के सक्रिय समाज सेवी व स्थानीय नागरिकों को शामिल कर कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष में सहयोग की अपील की गई। सहायक पीईईओ अचलसिह बेदाना ने लोगो को बताया की आमजन ने और जागृति लाने का प्रयास करने की जरूरत बताई तथा बाहर से आने वाले प्रवासीयो की भी सुचना सम्बधित बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक को सुचना देकर प्रवासीयो को होम क्वारेंटाइन कराने में सहयोग करे उपस्थित सभी कोरोना वारिर्यस के द्वारा ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के पीईईओ प्रतापराम गर्ग के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लो व गलियो में फ्लैग मार्च निकाला गया इस अवसर पर इस मौके पर समाजसेवी अजयपालसिंह बालोत, ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा,पीईईओ प्रतापराम गर्ग, सहायक पीईईओ अचलसिह बालोत, बीएलओ मंशारामलुहार,मोरु बीएलओ महेश कुमार,मालपुरी बीएलओ मदनसुथार,पुखराज बोस,बीएलओ चेतन हंस, व्याख्याता हन्वतसिह हरजी, महावीरसिह सेदरिया बालोतान ,जितेन्द्र सिह, बीएलओ भरत शर्मा, बेदाना बीएलओ भवरसिह बेदाना, कनिष्ट लिपिक ठानाराम चौधरी,पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ, खुशालसिह मोरु, पंचायत सहायक अजीतसिह बेदाना , पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजुद थे।
उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में शनिवार को कोरोना महामारी बचाव एवं संक्रमण को रोकने हेतु राजीव गांधी सेवा केंद्र उम्मेदपुर में सरपंच स्वरूपकंवर बालोत की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया बैठक में पीईईओ प्रतापाराम गर्ग ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि पूर्व प्रतिनिधि पंचायत के सक्रिय समाज सेवी व स्थानीय नागरिकों को शामिल कर कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष में सहयोग की अपील की गई। सहायक पीईईओ अचलसिह बेदाना ने लोगो को बताया की आमजन ने और जागृति लाने का प्रयास करने की जरूरत बताई तथा बाहर से आने वाले प्रवासीयो की भी सुचना सम्बधित बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक को सुचना देकर प्रवासीयो को होम क्वारेंटाइन कराने में सहयोग करे उपस्थित सभी कोरोना वारिर्यस के द्वारा ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के पीईईओ प्रतापराम गर्ग के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लो व गलियो में फ्लैग मार्च निकाला गया इस अवसर पर इस मौके पर समाजसेवी अजयपालसिंह बालोत, ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा,पीईईओ प्रतापराम गर्ग, सहायक पीईईओ अचलसिह बालोत, बीएलओ मंशारामलुहार,मोरु बीएलओ महेश कुमार,मालपुरी बीएलओ मदनसुथार,पुखराज बोस,बीएलओ चेतन हंस, व्याख्याता हन्वतसिह हरजी, महावीरसिह सेदरिया बालोतान ,जितेन्द्र सिह, बीएलओ भरत शर्मा, बेदाना बीएलओ भवरसिह बेदाना, कनिष्ट लिपिक ठानाराम चौधरी,पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ, खुशालसिह मोरु, पंचायत सहायक अजीतसिह बेदाना , पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजुद थे।
Tags
ahore
corona Covid_19
ek aaina bharat
jalore
mirror india news
Rajasthan
Rajasthan News
ummedpur